राजधानी दिल्ली में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। जन्माष्टमी के दिन सोमवार तड़के ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा यमुनापार के शास्त्री नगर इलाके में हुआ है। यहां तेज रफ्तार कैंटर ट्रक ने डिवाइडर पर सो रहे पांच लोगों को कुचल दिया। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई। यह हादसा सुबह 4:30 बजे के आसपास शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन के पीछे तरबूज मार्केट के पास हुआ है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मरने वालों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। वहीं, घायलों की पहचान शास्त्री पार्क झुग्गी निवासी मुस्ताक (35) और गांधीनगर निवासी कमलेश (36) के रूप के रूप में हुई है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और उसके कागजात के जरिए मालिक से संपर्क कर रही है। पुलिस आस पास के सीसीटीवी कैमरे की जांच कर हादसे के कारणों के बारे में जानकारी हासिल कर रही है। पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाने से मौत का मामला दर्ज कर लिया है। आसपास के इलाके में पूछताछ कर मरने वालों की पहचान कर रही है।
सीलमपुर से आ रहा था कैंटर
पुलिस को तड़के 4:56 पर एक्सीडेंट की सूचना मिली थी। बताया गया कि केंटर वाला ट्रक सीलमपुर इलाके की तरफ से आ रहा था। फुटपाथ पर सो रहे हैं पांच लोगों को उसने अपनी चपेट में ले लिया। इसमें से तीन की दर्दनाक मौत हो गई। सभी घायलों को नजदीक के अस्पताल में ले जाया गया था। आशंका है कि चालक के झपकी आने से हादसा हुआ है। मृतकों की पहचान की कोशिश पुलिस के द्वारा की जा रही है और फरार हुए ड्राइवर की भी तलाश की जा रही है।
More Stories
हरियाणा के नूंह में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा; 6 सफाई कर्मचारियों की मौत, 5 गंभीर रूप से घायल!
देश की राजधानी दिल्ली में एम्स के डॉक्टर ने दवा की ओवरडोज लेकर की खुदकुशी!
Delhi: कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में भर गया पानी; तीन छात्रों की मौत!