V India News

Web News Channel

MP; बच्चों और युवाओं को धर्म से जोड़ने का प्रयास करेगी मोहन सरकार; हर जिले में बनेंगे गीता भवन!

मुख्यमंत्री मोहन यादव की इंदौर के गीता भवन में बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा मध्य प्रदेश के हर जिले में गीता भवन का निर्माण होगा, जिससे बच्चों और युवाओं को धर्म से जोड़ने का प्रयास करेगी सरकार। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यह घोषणा इंदौर के गीता भवन में आयोजित जन्माष्टमी कार्यक्रम में की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे धर्म इतिहास और देश की जानकारी बच्चों तक पहुंचाने के लिए प्रदेश के हर जिले में गीता भवन की स्थापना की जाएगी। इंदौर में स्थापित गीता भवन ने पूरी दुनिया को गीता और धर्म की शिक्षा दी है। इस तरह के केंद्र अब प्रदेश के हर जिले में स्थापित किए जाएंगे।

इस मौके पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यह भी कहा कि कृष्ण जन्माष्टमी हर स्कूल में मनाने का उद्देश्य भी यही है कि बच्चे भगवान कृष्ण के जीवन से शिक्षा लें। जिस तरह भगवान कृष्ण ने कंस की सत्ता को खत्म किया और महाभारत के बाद धर्म की स्थापना की, उसी तरह हमारी युवा पीढ़ी को भी धर्म की स्थापना के लिए आगे आना चाहिए।