V India News

Web News Channel

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा पर नियम के खिलाफ जाने का आरोप; जानें क्या है पूरा मामला!

उज्जैन में महाकाल मंदिर के गर्भगृह में पंडे-पुजारियों को छोड़कर सभी के प्रवेश पर एक साल से रोक है। लेकिन, वीआईपी जब चाहें गर्भगृह में एंट्री कर रहे हैं। कांग्रेस ने 10 दिन में दूसरी बार भाजपा नेताओं पर नियम के खिलाफ जाने के आरोप लगाए हैं।

इस बार बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा पर नियम के खिलाफ जाने का आरोप है। 19 अगस्त को सावन का आखिरी सोमवार था। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष, उज्जैन भाजपा के ग्रामीण अध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला और दो अन्य लोग महाकाल मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश कर गए। चारों का पूजन – अभिषेक करते हुए वीडियो सामने आने पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं।

तराना (उज्जैन) से कांग्रेस विधायक महेश परमार ने कहा, ‘आम श्रद्धालु जब काफी देर तक लाइन में लगकर गर्भगृह के सामने पहुंचता है, तो उसे कुछ सेकेंड में ही आगे बढ़ा दिया जाता है। लेकिन, वीआईपी बिना परमिशन ही सीधे गर्भगृह में चले जाते हैं। इन्हें रोकने वाला कोई नहीं।’

बता दें श्री ‎महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति ने 4 ‎जुलाई 2023 से मंदिर के गर्भगृह में ‎प्रवेश बंद कर दिया था। तय हुआ था ‎कि केवल पंडे-पुजारी ही प्रवेश करेंगे। ‎इसके बाद आम श्रद्धालु गर्भगृह से‎ दूर हो गए, लेकिन वीआईपी ‎इस नियम का पालन नहीं कर रहे हैं।