V India News

Web News Channel

मध्य प्रदेश में 9 आईएएस अधिकारियों के तबादले; अनुपम राजन बने इस विभाग के प्रमुख!

मध्य प्रदेश में एक बार फिर तबादलों का दौर जारी है. पिछले दिनों 26 IAS अफसरों के तबादलों के बाद एक बार फिर बड़ी प्रशासनिक सर्जरी देखने को मिली है. बीती रात मध्य प्रदेश के 9 सीनियर IAS अफसरों का तबादला किया गया है. 20 अगस्त की रात सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिकारियों के तबादले का आदेश भी जारी कर दिया है. ट्रांसफर में कई जिलों के आयुक्त बदले गए हैं. वहीं, कई अफसरों को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है.

जानकारी के मुताबिक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन को उच्च शिक्षा का प्रमुख सचिव बनाया गया है. साथ ही उनके पास उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा. अनुपम राजन की जगह सुखवीर सिंह को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बनाया गया है.

अमित राठौर को कमर्शियल टैक्स से हटाकर वित्त विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है. श्रीमन शुक्ला को शहडोल कमिश्नर और सिबी चक्रवर्ती को मेट्रो कारपोरेशन से हटाकर खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग का आयुक्त नियुक्त किया गया है. बीएस जामोद अब केवल रीवा के कमिश्नर होंगे, उन्हें शहडोल के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है.