महर्षि सान्दीपनि राष्ट्रीय वेद विद्या प्रतिष्ठान, उज्जैन ने अपने 38वें स्थापना दिवस समारोह वेद की शाखाओं का पारायण प्रारंभ करते हुए नृसिंह घाट से लेकर भूतभावन बाबा महाकाल के कॉरिडोर परिक्षेत्र तक लगभग 400 बटुकों की दिव्य शोभा यात्रा (वेद सन्देश यात्रा) निकाली गई।
इस यात्रा में चारधाम मन्दिर के महामण्डलेश्वर स्वामी शान्तिस्वरूपानन्द गिरि महाराज प्रतिष्ठान के सचिव प्रो. विरूपाक्ष वि. जड्डीपाल, डॉ. सदानन्द त्रिपाठी तथा प्रतिष्ठान के समस्त अधिकारी, सहयोगी एवं राष्ट्रीय आदर्श वेद विद्यालय के समस्त वेदाध्यापक शामिल थे। इस दौरान चतुर्वेद वेदान्त्याक्षरी प्रतियोगिता तथा चतुर्वेद शलाका प्रतियोगिता राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित तथा पूर्व विभागाध्यक्ष, संस्कृत विभाग, विक्रम विश्वविद्यालय के प्रो. केदारनारायण जोशी ने अध्यक्षता की। वैदिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता प्रो. केदार नारायण जोशी की अध्यक्षता तथा डॉ. सदानन्द त्रिपाठी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुई।
प्रतियोगिता में राष्ट्रीय आदर्श वेद विद्यालय, उज्जैन, गुवाहाटी, द्वारकापुरी तथा उज्जैन के स्थानीय वेद विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया। पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह में प्रो. विजय कुमार मेनन, कुलपति महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक वि. वि., उज्जैन मुख्यातिथि थे। प्रो. केदार नारायण जोशी सारस्वत अतिथि, डॉ. सदानन्द त्रिपाठी अतिथि प्रतिष्ठान के सचिव प्रो. विरूपाक्ष वि. जड्डीपाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। प्रतिष्ठान सचिव ने प्रतिष्ठान के पूर्व समस्त सचिव का स्मरण करते हुए प्रतिष्ठान के सम्पूर्ण 38 वर्ष की यात्रा विकास का परिचय प्रस्तुत किया जो कि आज प्रतिष्ठान विकास की ओर पूर्ण रूप से अग्रसर है।
More Stories
उज्जैन महाकालेश्वर में अनोखी घटना, शिवलिंग से गिरा मुखौटा! क्या आने वाली है विपदा?
उज्जैन; संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत; बिना सूचना अंतिम संस्कार की तैयारी, मायके वालों ने बुलाई पुलिस!
बाबा महाकाल की निकली अंतिम राजसी सवारी, हेलिकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा, सीएम मोहन ने बजाया डमरु