V India News

Web News Channel

उज्जैन: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी सौंदर्या ने किये बाबा महाकाल के दर्शन!

साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी सौंदर्या रजनीकांत बाबा महाकाल के दरबार में पहुंची, जहां उन्होंने भगवान की अलसुबह होने वाली भस्म आरती देखी और भगवान का आशीर्वाद भी लिया। अन्य परिजनों के साथ बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंची सौंदर्या भगवान की भस्म आरती देखकर काफी खुश नजर आई। उन्होंने नंदी हॉल से भगवान के दर्शनों का लाभ लिया और भगवान बाबा महाकाल के निराकार से साकार रूप के दर्शन किए। बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद आपने मंदिर परिसर स्थित मंदिरों पर भी दर्शन किए।

बाबा महाकाल की भस्म आरती के बाद सौंदर्या ने चांदी द्वारा से बाबा महाकाल का पूजन दर्शन किया। इस दौरान उन्होंने यहां माता देखकर भगवान का आशीर्वाद लिया और तिलक लगवा कर जय श्री महाकाल का उद्घोष भी किया।