मध्य प्रदेश के रीवा जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है, जहां नशा मुक्ति केंद्र में एक डॉक्टर को पीट-पीटकर घायल कर दिया गया। आनन-फानन में फिर उन्हें संजय गांधी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान यहां उनकी मौत हो गई। फिलहाल, पुलिस ने शव को बरामद करते हुए मर्ग कायम कर लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही, मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
थाना प्रभारी कमलेश साहू के मुताबिक कृष्णा नगर निवासी रुद्र सेनगुप्ता पद्मधर कॉलोनी में संचालित न्यू संकल्प नशा मुक्ति केंद्र में डॉक्टर थे। सोमवार देर रात केंद्र संचालक नीलेश तिवारी सहित पांच लोगों ने उनकी नशा मुक्ति केंद्र में जमकर पिटाई की। गंभीर हालत में डॉक्टर गंभीर हालत में संजय गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। नशा मुक्ति केंद्र के संचालकों ने डॉक्टर पर छेड़खानी का आरोप लगया था। इस मामले की शिकायत पुलिस से भी की गई थी। फिलहाल केंद्र को सील कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!