मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को उज्जैन में धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के नए संचालनालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने घोषणा की कि अब इस विभाग का मुख्यालय उज्जैन में ही होगा। इससे पहले यह विभाग भोपाल से संचालित होता था। मुख्यमंत्री ने कहा कि उज्जैन एक प्राचीन और धार्मिक नगरी है, इसलिए यह विभाग यहां से बेहतर तरीके से काम कर सकेगा।
बता दें इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि उज्जैन में जल्द ही एक नया कमिश्नरी कार्यालय खोला जाएगा। यह कार्यालय सभी धार्मिक स्थलों के लिए धनराशि की मंजूरी देगा। इसके अलावा, मंदिरों के निर्माण के लिए भी 26 करोड़ रुपए का बजट इसी कमिश्नरी के माध्यम से दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार प्रदेश के धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है। इसके तहत, उज्जैन, सलकनपुर, दतिया, ओरछा सहित अन्य धार्मिक स्थलों का विकास किया जाएगा। इसके अलावा, 13 नए धार्मिक पर्यटन स्थल भी विकसित किए जाएंगे। इसके लिए बजट में 500 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

More Stories
उज्जैन में लव जिहाद! होटल से हिंदू युवती के साथ पकड़ा गया पश्चिम बंगाल का जमाल
उज्जैन; निगम कर्मचारी ने अभ्रदता की तो धरने पर बैठे पार्षद, जानें क्या है मामला?
उज्जैन में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत; कुत्ते को बचाने में एक्टिवा का संतुलन बिगड़ा, पीछे से आ रही गाड़ी ने मारी टक्कर!