V India News

Web News Channel

उज्जैन: आपस में भिड़े बीजेपी कार्यकर्ता; पुरानी रंजिश में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर किया जानलेवा हमला!

उज्जैन में भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हो गया। इसमें एक पक्ष के लोगों ने भाजपा नेता ओम पाटीदार और उनके चचेरे भाई पवन पर लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर दोनों को गंभीर रूप से घायल कर दिया।‎

माधव नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी राकेश भारती ने बताया कि फ्रीगंज क्षेत्र स्थित द्वारका माई टावर पर कुछ लोगों के बीच विवाद की शिकायत मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की। हमले में दो लोग घायल हुए हैं। बीजेपी नेता ओम पाटीदार के अलावा भाई भी घायल हुए हैं।

पुलिस के मुताबिक ओम पाटीदार विधायक सतीश मालवीय से मिलने थे। वापस लौटने के दौरान दिनेश गुप्ता से ओम पाटीदार की कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने के बाद दिनेश गुप्ता ने तलवार और हथियारों से रिश्तेदारों के साथ मिलकर ओम पाटीदार पर धावा बोल दिया। बीच बचाव करने में भाई को भी चोट आई है। बीजेपी नेताओं की मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।