V India News

Web News Channel

MP: ऑनर किलिंग का मामला; बहन के आशिक को भाइयों ने दी ऐसी खौफनाक सजा!

सतना जिले में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक युवती के भाइयों ने उसके आशिक को पत्थर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया. मामला दमोह के सभापुर थाना क्षेत्र के सरईया गांव का है, जहां धर्मेंद्र नामदेव नाम के व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गई. उसके सर पर पत्थर पटक-पटककर उसे मौत के घाट उतार दिया गया. हत्या के बाद उसकी लाश को सड़क के किनारे फेंककर आरोपी फरार हो गए.

बताया जा रहा है कि मृतक युवक और युवती के बीच शादी से पहले से ही प्रेम संबंध थे. जानकारी के मुताबिक, 15 अगस्त की रात को धर्मेंद्र नामदेव अपनी विवाहित प्रेमिका से फोन पर बात कर रहा था. उस वक्त धर्मेंद्र की प्रेमिका अपने मायके सभापुर थाना क्षेत्र के बधान टोला में थी. उसे फोन पर बात करते हुए उसके दो भाइयों अनिल और राजा ने सुन लिया, जिसके बाद वे आग बबूला हो गए और धर्मेंद्र के मर्डर की खौफनाक साजिश रच दी.

आरोपी धर्मेंद्र को पहले से जानते थे. लिहाजा किसी बहाने से उन्होंने देर रात धर्मेंद्र नामदेव को सुनसान इलाके में बुलवाया, जहां पत्थर से कुचलकर उसे मौत के घाट उतार दिया. सुबह जब राहगीरों ने सड़क किनारे लाश देखी तो पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची.

मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि एक बड़े पत्थर को धर्मेंद्र नामदेव के सिल पर पटक-पटकर उसकी हत्या की गई है. धर्मेंद्र के मोबाइल की कॉल डिटेल के जरिए पुलिस ने उसकी प्रेमिका के भाई अनिल वर्मा और राजा वर्मा को हिरासत में लिया. प्रथम दृष्ट्या मामला हत्या का है. फिलहाल पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है.