V India News

Web News Channel

MP: नलकेश्वर मंदिर कुंड में डूब गया छात्र; मौके से छोड़कर भाग गए दोस्त!

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में नलकेश्वर मंदिर के कुंड में डूबकर एक छात्र की मौत हो गई है। इस हादसे के बाद छात्र के दोस्त मौके से भाग गए और किसी को कुछ नहीं बताया। घटना गुरुवार शाम की है जब छात्र घर पर नहीं पहुंचा तो परिजन उसको तलाशने के लिए पहुंचे जिन दोस्तों के साथ उसे देखा गया था। उनसे पूछताछ की गई तो पता चला कि छात्र डूब गया है। जिसके बाद परिजनों ने तिघरा थाना पुलिस को सूचना दी गोताखोर और पुलिस की मदद से शव की तलाश की गई। जब गोताखोरों ने तलाश की तो नलकेश्वर कुंड में छात्र का शव मिल गया।

जानकारी के अनुसार छात्र का नाम सन्नी था और स्वतंत्रता दिवस के मौके पर छात्र अपने दोस्तों के साथ नलकेश्वर मंदिर के कुंड में नहाने के लिए गया था। नहाते समय छात्र डूब गया छात्र के डूबने के बाद उसके दोस्त घबरा गए थे। और वापस वहां से आ गए और किसी को कुछ नहीं बताया।

जब छात्र घर पर नहीं पहुंचा तो उसके परिजनों ने तलाश शुरू की और शुक्रवार को उसके दोस्तों से पूछताछ की गई, पुलिस ने छात्र के शव को डेड हाउस पहुंचा दिया है। पुलिस अभी इस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस छात्र के दोस्तों से भी पूछताछ कर रही है।