V India News

Web News Channel

उज्जैन में प्रभारी मंत्री टेटवाल ने किया ध्वजारोहण!

सीएम मोहन यादव ने राजधानी भोपाल के लाल परेड मैदान में धवजा रोहण कर प्रदेश समेत देशवासियों को 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं दीं। बता दें कि एमपी की राजधानी भोपाल समेत पूरा मध्य प्रदेश आजादी के जश्न में डूबा है।

प्रदेश की राजधानी भोपाल के लाल परेड मैदान में 78वें स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह मनाया जा रहा है। यहां मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ध्वजारोहण कर ओपन जीप में परेड की सलामी ली है।

उज्जैन में प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल ने किया ध्वजारोहण

दशहरा मैदान पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व उज्जैन के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान के बाद टेटवाल ने परेड की सलामी के बाद निरीक्षण किया। उन्होंने मुख्यमंत्री के भाषण का वाचन भी किया। स्कूल के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए।