V India News

Web News Channel

सतना में अनियंत्रित होकर स्कूल बस पलटी, 24 बच्चे घायल; 2 को लगी ज्यादा चोट!

मध्य प्रदेश के सतना जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है, जहां स्कूल बस के पलटने से 24 बच्चे घायल हो गए हैं। जिनमें से 2 की हालत गंभीर है। आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, सभी का इलाज जारी है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में गम का माहौल है।

दरअसल, मामला नागौद के परसमनिया पठार क्षेत्र का है। जब रहिकवारा स्थित बाल ज्ञान मंदिर आदर्शी स्कूल के बच्चे बस पर सवार होकर स्कूल में 15 अगस्त मनाने के लिए जा रहे थे, तभी गुलौहा गांव के पास गुढ़ा चुनहाई पुलिया पर बस पलट गई, जिससे 24 बच्चे घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार, इनमें से एक बच्चे के चेहरे पर गंभीर चोट आई है, जबकि एक बच्चे कंधे में फ्रैक्चर हो गया है। फिलहला, दोनों को प्राथमिक उपचार देने के बाद दूसरे जगह इलाज के लिए ट्रांसफर कर दिया गया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सभी बच्चे अलग-अलग गांव के हैं। हादसे के बाद माता-पिता काफी ज्यादा परेशान और चिंतित हैं।