V India News

Web News Channel

महाकाल मंदिर की सुरक्षा में बड़ी चूक; महाकाल लोक में गाड़ियों का काफिला ले घुसा MLA का बेटा!

उज्जैनः देवास से भाजपा विधायक गायत्री राजे के बेटे विक्रम सिंह गाड़ियों के काफिले के साथ उज्जैन में महाकाल लोक में घुस गए। कलेक्टर-एसपी ने जब यह देखा तो उन्होंने दौड़ लगाकर गाड़ियों को रोका। इसके बाद वाहनों को जब्त कर थाने पहुंचा दिया। गाड़ी वालों से कलेक्टर और एसपी की बहस भी हुई।

महाकाल लोक में घुंसा गाड़ियों का काफिला

मामला दोपहर करीब 3:30 बजे का है। जब देवास विधायक गायत्री राजे के पुत्र विक्रम सिंह पंवार नीलकंठ द्वार से महाकाल लोक में प्रवेश करने लगे। उनके साथ गाड़ियों का काफिला था। नीलकंठ द्वार से महाकाल लोक के कंट्रोल रूम के पास वीआईपी गाड़ियों को रोका जाता है। फिर यहीं से वीआईपी पैदल मंदिर तक जाते हैं। लेकिन विक्रम राजे की गाड़िया कंट्रोल रूम से होते हुए महाकाल लोक की ओर आगे बढ़ गई।

कंट्रोल रूम को पार करते हुए गाड़ियों का काफिला मानसरोवर तक पहुंच गया। काफिले को इस तरह जाते देख वहां खड़े सुरक्षाकर्मियो में अफरा तफरी मच गई। कुछ लोगो ने दौड़कर गाड़ियों को रुकवाया।

कंट्रोल रूम के पास खड़े होकर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे कलेक्टर नीरज सिंह और एसपी प्रदीप शर्मा के सामने गाड़ियों का काफिला निकल गया। जब तक वे पहुंचे काफिला महाकाल लोक तक पहुंच चुका था। हालांकि एसपी-कलेक्टर दौड़ लगाकर गाड़ी तक पहुंचे और उसके ड्राइवर पर जमकर बरसे। कलेक्टर ने तो गाड़ी की चाबी निकालने की भी कोशिश की। हालांकि उनके पहुंचने से पहले विक्रम राजे पंवार अपने साथियों के साथ महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए पहुंच चुका था।

वारदात के संबंध में उज्जैन कलेक्टर नीरज सिंह ने बताया कि कारों का काफिला अनाधिकृत रूप से घुस आया था। काफिले के सभी वाहनों को जब्त कर महाकाल थाना पहुंचा दिया गया है। सभी कारों पर चालानी कार्रवाई की जा रही है।
कांग्रेस ने इस घटना पर सरकार और मंदिर प्रशासन को आड़े हाथों लिया है। कांग्रेस के विधायक महेश परमार ने कहा कि महाकाल के आम भक्त जहां दर्शन के लिए आठ-आठ घंटे लाइन में खड़ेे हो रहे हैं वहीं बीजेपी नेता और विधायक का बेटा महाकाल लोक के अंदर तक कार ले जा रहा है। यह बेहद निंदनीय है।