V India News

Web News Channel

MP/खरगोन; सेल्फी के चक्कर में युवक की गयी जान; पेड़ पर चढ़कर सेल्फी लेने में बिगड़ा संतुलन!

मध्यप्रदेश के खरगोन में एक युवक सेल्फी लेने के चक्कर में 300 फीट गहराई वाली खाई में गिरकर अपनी जान गंवा बैठा. मध्य प्रदेश खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर एक पुलिस चौकी क्षेत्र है. जलालाबाद गांव के बीजागढ में 25 वर्षीय युवक मनोज शोभाराम निवासी सिनखेड़ी यहां दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आया था. लेकिन दोस्तों के साथ सेल्फी लेना उसे महंगा पड़ गया. जोश-जोश में युवक पेड़ पर चढ़कर सेल्फी लेने लगा.

इस दौरान अचानक युवक का संतुलन बिगड़ गया, क्योंकि पेड़ की डाल कमजोर थी और उसके टूट जाने की वजह से मनोज  खाई में गिर गया. मनोज 300 फीट नीचे खाई में गिरा. दोस्तों ने शोर मचाया तो गांव के लोग आ गए और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस और ग्रामीणों ने किसी तरह खाई में उतरकर मनोज का शव निकाला. पुलिस मर्ग कायम कर जांच में लिया है.

पुलिस का कहना है युवक मनोज अपने दोस्तों के साथ सेल्फी लेने के लिए पेड़ पर चढ़ा गया था. इस दौरान पेड़ की शाखा टूट गई और युवक करीब 300 फीट गहरी खाई में गिर गया. युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है. थाना प्रभारी के अनुसार लोग इस स्पॉट पर पिकनिक मनाने आते हैं लेकिन यहां जान का खतरा रहता है, क्योंकि चारों तरफ गहरी खाई है. कई बार लोगों को समझाते हैं लेकिन लोग मानते ही नहीं है और सेल्फी के लिए अपनी जान को खतरे में डाल लेते हैं. मृतक युवक मनोज ने भी ऐसी ही गलती की थी.