पेरिस ओलंपिक्स 2024 में इंडियन हॉकी टीम ने शानदार प्रदरर्शन किया. भारतीय टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर पूरे देश सिर गर्व से ऊंचा कर दिया. गुरुवार को स्पेन के खिलाफ खेले गए मेच को भारतीय टीम ने 2-1 से जीता. इस जीत के बाद टीम इंडिया के लिए प्राइज मनी की घोषणा की गई. अब मध्य प्रदेश सरकार ने भी भारतीय टीम की जीत के बाद बड़ा ऐलान किया है. मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने होशंगाबाद के हॉकी प्लेयर विवेक सागर प्रसाद को 1 करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की है. मध्य प्रदेश के इटारसी के नजदीक चांदौन गांव के रहने वाले विवेक भी हॉकी टीम का हिस्सा हैं. फिलहाल विवेक भोपाल पुलिस हेडक्वार्टर में डीएसपी के पोस्ट में पोस्टेड हैं.
भारतीय हॉकी टीम की जीत के बाद विवेक के गांव में जश्न का माहौल था. विवेक के परिजन और दोस्त एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मना रहे थे. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी वीडियो कॉल पर विवेक से बात की और उन्हें जीत की बधाई और शुभकामनाएं दीं.
दरअसल, मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के एक छोटे से गांव शिवनगर चांदोन में जन्मे विवेक सागर देश की ओलंपिक टीम का हिस्सा हैं. मैच में विवेक के सराहनीय योगदान रहा. चांदोन के शिक्षक रोहित प्रसाद के छोटे बेटे विवेक बचपन से ही हॉकी के दीवाने थे. गांव के कच्चे मैदान में ही प्रैक्टिस किया करते थे. विवेक लगातार भारत की ओर से दूसरी बार ओलंपिक टीम का हिस्सा बने हैं. बीते ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर मध्य प्रदेश सरकार ने विवेक को डीएसपी की नौकरी दी थी. साथ ही उन्हें एकलव्य अवॉर्ड से भी नवाजा था.
विवेक के पिता का कहना है कि पहले बिटिया के हाथ पीले करेंगे, फिर विवेक की बारी होगी बैंड बाजा बारात की. इधर, विवेक के भाई विद्यासागर सभी को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई तो बहन भाई की इस जीत पर बैंड बाजों की धुन पर नाच गाकर अपनी खुशी का इजहार करती नजर आई. पूरे गांव के लोग बेहद खुश हैं कि विवेक ने देश का नाम रोशन किया है.
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!