नागपंचमी के मौके पर आज अभिनेता राजपाल यादव विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने चांदी द्वार से बाबा महाकाल का पूजन-अर्चन कर उन्हें जल अर्पित किया और उसके बाद यहीं पर माथा टेककर बाबा महाकाल का आशीर्वाद भी लिया। बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद राजपाल नंदी हॉल में पहुंचे, जहां आपने नंदी जी के कानों में मनोकामना कही और यहां आप बाबा महाकाल की भक्ति में लीन नजर आए। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के भतीजे अभय यादव भी मौजूद थे।
बाबा महाकाल का पूजन-अर्चन करने के बाद अभिनेता राजपाल यादव ने मीडिया से कहा कि बाबा महाकाल के दरबार में आज दर्शन करने का मौका मिला। मैं वाकई में धन्य हो गया। बाबा महाकाल कालों के काल हैं। मध्यप्रदेश वैसे भी हमारे गुरु की भूमि है। 30 वर्षों से मैं यहां के मंदिरों से जुड़ा हुआ हूं। राजपाल यादव ने कहा कि आज नाग पंचमी का दिन है। यह मेरा सौभाग्य है कि आज के दिन बाबा महाकाल के दर्शन करने का लाभ मिला। बाबा महाकाल के दिव्य दर्शनों का मुझे लाभ हुआ। इससे ज्यादा मेरे लिए और कुछ नहीं हो सकता।
More Stories
उज्जैन महाकालेश्वर में अनोखी घटना, शिवलिंग से गिरा मुखौटा! क्या आने वाली है विपदा?
उज्जैन; संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत; बिना सूचना अंतिम संस्कार की तैयारी, मायके वालों ने बुलाई पुलिस!
बाबा महाकाल की निकली अंतिम राजसी सवारी, हेलिकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा, सीएम मोहन ने बजाया डमरु