V India News

Web News Channel

उज्जैन; कोचिंग में बर्थडे मनाया और फिर जन्मदिन मनाकर ब्रिज से कूदी छात्रा!

मध्य प्रदेश के उज्जैन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां एक छात्रा ने जीरो पॉइंट ब्रिज से छलांग लगा दी. दरअसल, शहर के माधव नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत 12वीं की एक नाबालिग छात्रा ने ट्यूशन से घर लौटते वक्त जीरो पॉइंट ब्रिज से कूदकर आत्महत्या कर ली. छात्रा चिमनगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली थी और वह ट्यूशन पढ़कर घर लौट रही थी. सीसीटीवी फुटेज में छात्रा साइकिल से जाती हुई नजर आ रही है. पुलिस ने बताया कि छात्रा पढ़ाई में काफी होशियार थी और आज उसका जन्मदिन भी था. वह कोचिंग में अपना जन्मदिन मनाकर लौट रही थी. उसी वक्त उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मौके पर पुलिस पहुंची और परिवार को जानकारी दी. पिता और भाई घटनास्थल पर पहुंचे. बेटी को देखकर पिता बेहोश हो गए. सीएसपी दीपिका शिंदे ने बताया कि फिलहाल कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. जांच की जा रही है.

छात्रा के कोचिंग संचालक ने बताया कि, प्रिया पढ़ाई में बहुत अच्छी थी. अपने जन्मदिन पर उसने मुझसे आशीर्वाद मांगा और कहा, सर मुझे आशीर्वाद दीजिए ताकि मैं जिले में टॉप कर सकूं. अपने माता-पिता का नाम रोशन कर सकूं. इसके बाद वह समय पर पढ़ाई पूरी करके चली गई.