रक्षाबंधन पर दूर रह रहे भाइयों तक पहुंचने में इंदौर की बहनों को दिक्कत नहीं होगी. क्योंकि, इसके लिए रेलवे ने खास तैयारी की है. अक्सर पर्व के दौरान ट्रेनों में भारी भीड़ होती है. टिकट नहीं मिलने से लोग परेशान रहते हैं. ऐसे में रेलवे ने हजरत निजामुद्दीन से इंदौर के बीच रक्षाबंधन स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है, जो यात्रियों को खासी राहत देगी. इस स्पेशल ट्रेन के संचालन से कोटा से लेकर इंदौर तक के लोगों को सहूलियत होगी.
रेलवे के अनुसार, ट्रेन संख्या 04412 हजरत निजामुद्दीन से 14 अगस्त को रवाना होकर कोटा के रास्ते 15 अगस्त को इंदौर पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 04411 इंदौर से 15 अगस्त को चलकर 16 अगस्त को हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी. इस विशेष ट्रेन में 21 कोच होंगे, जिसमें एसएलआर, जनरल, स्लीपर, थर्ड एसी और सेकंड एसी होगा. इंदौर से निजामुद्दीन के बीच यह ट्रेन 9 स्टेशनों पर रुकेगी. इसके अलावा गाड़ी संख्या 02189 सुपरफास्ट रक्षाबंधन स्पेशल 17 अगस्त को रानी कमलापति स्टेशन से रात 10:15 बजे प्रस्थान करेगी.
स्पेशल ट्रेन के स्टॉपेज
गाड़ी संख्या 04412 हजरत निजामुद्दीन से 14 अगस्त को रात 11.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 1 बजे इंदौर पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04411 इंदौर से 15 अगस्त को दोपहर 3 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 4.40 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी. स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में हजरत निजामुद्दीन-इंदौर के मध्य मथुरा, भरतपुर, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंजमंडी, शामगढ़, नागदा एवं उज्जैन स्टेशनों पर रुकेगी.
More Stories
MP; भोपाल में गणेश विसर्जन को लेकर तैयारियां लगभग पूरी, 30 प्रमुख स्थानों पर बनाए विसर्जन कुंड!
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!