V India News

Web News Channel

इंदौर; पति से झगडा करने के बाद तीन मंजिला छत से कूदी महिला!

मध्य प्रदेश के आर्थिक शहर इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र के सिंगापुर ग्रीन प्रीमियम में एक महिला ने घर की तीसरी मंजिल से कूदकर जान दे दी। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मंच गया। महिला को रोकने के लिए आस-पास के कई लोग उससे मिन्नते करते रहे, लेकिन उन्होंने किसी की नहीं मानी और छत से छलांग लगा दी। रोकने के लिए पति पीछे आए तो महिला ने तुरंत छलांग लगा दी।

मामले को लेकर लसूड़िया थाना प्रभारी तारेश सोनी ने बताया, अंगुरी बाई पति राहुल लोधी निवासी सिंगापुर ग्रीन प्रीमियम ईडब्ल्यूएस ने शनिवार शाम 4 बजे घर की छत की पानी की टंकी से छलांग लगाकर जान दे दी। महिला का पति राहुल के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इसी से नाराज उसने खुदकुशी कर ली है। महिला मूल रूप से सागर की रहने वाली थी। जबकि उनका पति राहुल रायसेन का मूल निवासी है। दोनों शादी के बाद से प्रीमियम ग्रीन के पास ईडब्ल्यूएस क्वार्टर में रह रहे थे। दोनों के दो बच्चे अंजलि (5) और आर्यन (3) हैं।