भोपाल से भाजपा की पूर्व सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट को लेकर कांग्रेस ने जमकर घेरा है। साध्वी प्रज्ञा पर निशाना साधते हुए पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि साध्वी ने सांसद रहते हुए 5 सालों में भोपाल लोकसभा को चौपट किया। अब नाम पर धर्म को बांटने की कोशिश कर रहे हैं।
पूर्व सासंद ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था- मेरा हर हिन्दू से आव्हान है कि अपनी दुकान, अपने- अपने प्रतिष्ठान पर अपना नाम अवश्य लिखें अब जो लिखेगा वही हिन्दू और जो नाम न लिखे वह हिन्दू नहीं। नाम लिखने से आपको कोई नहीं रोक सकता क्योंकि देश आपका ही है, फिर सब समझदार हैं l
इस पोस्ट के बाद मध्य प्रदेश की सियासी में उबाल आ गया। कांग्रेस के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि हम घरों में कितने लोग बेरोजगार और कितने पढ़े लिखे लोग लिखवाएंगे। भाजपा सरकार नौकरी दे नहीं पा रही और तोड़ने की सियासत कर रही है। जनता का भला इसी से होगा कि नौकरी मिले। मजहबी सियासत से किसी का भला नहीं होगा।
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!