आज सावन का तीसरा सोमवार है. मध्य प्रदेश के उज्जैन में बाबा महाकाल की सवारी से पहले यहां वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया है. 1500 लोगों ने 10 मिनट तक एक साथ डमरू बजाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कर लिया है. गिनीज बुक ऑफिशियल्स की ओर से इसे लेकर घोषणा की गई है. इसका सर्टिफिकेट सांसद अनिल फिरोजिया और विधायक सतीश मालवीय और संतों को सौंप दिया गया है.
डमरू उत्सव में उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत भी शामिल हुए. इनके साथ, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक सतीश मालवीय, कमिश्नर संजय गुप्ता, आई जी संतोष सिंह, नगर निगम कमिश्नर आशीष पाठक, महापौर मुकेश टटवाल, मंदिर के राम पुजारी, आशीष पुजारी ने भी डमरू बजाया.
इससे पहले बाबा महाकाल की सुबह 2:30 बजे भस्मारती हुई. इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन के लिए पहुंचे थे. महाकाल मंदिर के पट खुलते ही भगवान महाकाल को पंचामृत अभिषेक किया गया. भगवान महाकाल का पूजन अभिषेक करने के बाद उनका विशेष श्रृंगार किया गया. फिर महानिर्वाणी अखाड़े की ओर से बाबा को भस्म अर्पित की गई. और इसके बाद आरती हुई. वहीं आज शाम 4:00 बजे बाबा महाकाल अपनी प्रजा का हाल-चाल जाने निकलेंगे.
शाम 4 बजे निकलेगी सवारी
शाम 4 बजे राजाधिराज महाकाल प्रजा का हाल जानने निकलेंगे। सवारी में महाकाल चांदी की पालकी में चंद्रमौलेश्वर, तो हाथी पर मनमहेश के स्वरूप में विराजित होंगे. महाकाल की भस्म आरती के लिए रविवार-सोमवार की दरमियानी रात 2.30 बजे मंदिर के पट खोले गए. भस्म आरती के दौरान भांग, चंदन, सूखे मेवों और आभूषणों से बाबा महाकाल का राजा स्वरूप दिव्य श्रृंगार किया गया। भस्म आरती के 15 हजार से अधिक श्रद्धालु ने दर्शन किए. मंदिर में बाबा के दर्शन का सिलसिला रात 10.30 बजे तक चलेगा.
More Stories
उज्जैन महाकालेश्वर में अनोखी घटना, शिवलिंग से गिरा मुखौटा! क्या आने वाली है विपदा?
उज्जैन; संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत; बिना सूचना अंतिम संस्कार की तैयारी, मायके वालों ने बुलाई पुलिस!
बाबा महाकाल की निकली अंतिम राजसी सवारी, हेलिकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा, सीएम मोहन ने बजाया डमरु