V India News

Web News Channel

उज्जैन; 8वीं के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या!

उज्जैन; भैरवगढ़ के ग्राम तुमड़ावदा में 8वीं के छात्र ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय घर पर कोई मौजूद नहीं था। शाम को परिजन पहुंचे तो छात्र फांसी पर लटका मिला। पुलिस का कहना है कि परिवार के बयान के बाद ही आत्महत्या के कारण का पता चल सकेगा।

भैरवगढ़ पुलिस के मुताबिक शुभम (13) पिता कालू सूर्यवंशी 8वीं का छात्र था। शनिवार को शुभम और उसकी छोटी बहन संध्या घर पर अकेले थे। पिता कालू और मां संगीता खेत पर काम करने गए थे। इस दौरान शुभम ने छोटी बहन संध्या को घर से बाहर खेलने के लिए भेज दिया फिर घर के कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

शाम को खेत से लौटकर मां संगीता घर पहुंची और कमरे का दरवाजा खोला तो शुभम फांसी के फंदे पर झूलता मिला। संगीता के शोर मचाने के बाद आसपास के लोग वहां पहुंचे और भैरवगढ़ थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया था, जहां रविवार को उसका पोस्टमार्टम हुआ।

परिजनों ने बताया कि शुभम इकलौता पुत्र था। उसने फांसी क्यों लगाई? इसका कारण किसी को नहीं पता। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने और परिवार के बयान के बाद ही सही जानकारी मिल सकेगी।