मध्य प्रदेश के मवाना में हस्तिनापुर रोड गौशाला के सामने अंजू चौहान के शोरूम पर तीसरे कावड़ भंडारा शिविर का आयोजन किया गया। भंडारा शिविर का उद्दघाटन मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री प्रभु दयाल वाल्मीकि व विशिष्ट अतिथि शिक्षक नेता चौधरी नरेश पाल सिंह सहित अंजू चौहान व सचिन शर्मा कार्यालय प्रभारी गौ सेवा संघ ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ठाकुर राम सिंह चौहान ने की। शिविर उद्घाटन के बाद भक्तों ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर आरती व पूजा अर्चना की ।
इस दौरान मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री प्रभु दयाल वाल्मीकि ने कहा सावन महीने में कांवड़ियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराना ही हमारा उद्देश्य है। वहीं ठाकुर राम सिंह चौहान ने कहा हजारों शिवभक्तों के लिए सुबह, दोपहर व शाम को भोजन की व्यवस्था की गई हैं। जिसमें सभी शिव भक्त यहां पर रुककर भोजन कर सकते हैं। शुभारम्भ अवसर पर मंडल समिति के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने पूजा-अर्चना में प्रतिभाग किया व कांवड़ियों को भंडारा वितरित किया।
-मवाना से आर के शर्मा की स्पेशल रिपोर्ट
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!