मध्य प्रदेश के इंदौर – उज्जैन के बीच मेट्रो ट्रेन के संचालन को लेकर कवायद तेज हो गई है। 55 किलोमीटर के हिस्से में बनने वाले इस प्रोजेक्ट को लेकर जहां दिल्ली से आई मेट्रो कॉरपोरेशन की टीम ने सर्वे पूरा कर लिया है। सर्वे के आधार पर बनाई गई रिपोर्ट को भोपाल भेजा गया है। सर्वे रिपोर्ट में जमीन अधिग्रहण और तकनीक से जुड़ी सभी जानकारियां शामिल हैं।
कलेक्टर आशीष सिंह की माने तो इंदौर से उज्जैन के बीच मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर फिलहाल काम प्रारंभिक स्टेज पर है। पूरी सर्वे रिपोर्ट शासन को सौंपी गई है। अब शासन स्तर पर इस प्रोजेक्ट को लेकर निर्णय लिया जाएगा। बता दें की 2028 में उज्जैन में सिंहस्थ महाकुंभ होना है, ऐसे में इंदौर, उज्जैन के बेहद करीब होने के साथ ही एक बड़ा शहर है। यहां रेलमार्ग के साथ ही एयरपोर्ट की भी सुविधा है ऐसे में इंदौर से उज्जैन पहुँचने में श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े इसके लिए शासन की मंशा है की सिंहस्थ के पहले इंदौर और उज्जैन के बीच मेट्रो ट्रेन शुरू कर दी जाए, अब देखना होगा की इंदौर-उज्जैन के बीच मेट्रो का काम कब तक मूर्त रूप लेता है।
More Stories
उज्जैन महाकालेश्वर में अनोखी घटना, शिवलिंग से गिरा मुखौटा! क्या आने वाली है विपदा?
उज्जैन; संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत; बिना सूचना अंतिम संस्कार की तैयारी, मायके वालों ने बुलाई पुलिस!
बाबा महाकाल की निकली अंतिम राजसी सवारी, हेलिकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा, सीएम मोहन ने बजाया डमरु