V India News

Web News Channel

MP; प्यार में असफल युवक ने प्रेमिका के भाई की कर दी हत्या!

ग्वालियर: प्यार में असफल हुए एक युवक ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दी। उसने अपनी प्रेमिका की शादी कहीं और हो जाने से प्रेमिका के 12 साल के मासूम भाई की हत्या कर दी। पुलिस ने संदेह के आधार पर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

जानकारी के अनुसार आरोपी शुभम कुशवाह मृतक 12 साल के हेमराज की बहन से प्यार करता था और उससे शादी करना चाहता था। लेकिन करीब 5 महीने पहले उसकी प्रेमिका की शादी घरवालों ने कहीं और कर दी। इस बात से आग बबूला आशिक बदला लेने के लिए तड़प रहा था। इसी का बदला लेने के लिए उसने लड़की और उसके परिवार की सबसे अनमोल चीज छीन ली। प्रेमिका के भाई को मौत की नींद सुला दिया।

12 साल के मासूम ने मां से सावन का मेला देखने की इच्छा जताई मां ने बच्चे का मन रखने के लिए एक ऑटो में बैठाकर गोल पहाड़िया के पास गुप्तेश्वर मेला देखने के लिए भेज दिया। इस दौरान मासूम हेम राजपूत को पहले से पहचानने वाला शुभम कुशवाहा मिल गया। मां कमलेश राजपूत शाम तक यही समझती रही कि उसका मासूम बेटा मेला देखकर आता ही होगा लेकिन जब रात होने पर नहीं आया तो वह परेशान हो गई और पुरानी छावनी थाने में रिपोर्ट लिखाई कि उसका बच्चा घर नहीं लौटा है।

शिकायत मिलते ही पुलिस भी एक्टिव मोड में आ गई और जिला पुलिस कप्तान ने टीम बनाकर तुरंत बच्चे को ढूंढने में लगा दिया। देर रात तक गुप्तेश्वर पहाड़ी इलाके में पुलिस को तलाश करने पर पत्थर के नीचे दबा एक बच्चे का शव मिला। मासूम हेम राजपूत की मां से जब बच्चे के शव की पहचान कराई गई तो मानों उसकी दुनिया ही उजड़ गई। क्योंकि पत्थर के नीचे दबे जिस मासूम का हाथ दिख रहा था वह उसी का 12 साल का बेटा हेमू था। पुलिस ने जब मासूम की मां से किसी पर शंका वाली बात पूछी तो उसने अपने पुराने पड़ोसी शिवम कुशवाह का नाम बताया पुलिस ने शिवम को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।