V India News

Web News Channel

इस जिले में पूर्व CM का सपना हुआ साकार; आज से शासकीय सीएम राइज स्कूल में निशुल्क बस सेवा शुरू!

मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और वर्तमान में केन्द्र सरकार में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक सपना पूरा हो गया है। शिवराज सिंह चौहान जब मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने घोषणा की थी कि प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर सीएम राइज स्कूल खोले जाएंगे और प्राइवेट स्कूलों की ही तरह इन स्कूलों में सुविधाएं दी जाएंगी जिनमें एक सुविधा फ्री बस सर्विस की भी थी। सीहोर जिले के बुदनी में गुरुवार को सीएम राइज स्कूल में निशुल्क बस सेवा शुरू हो गई है।

शिवराज सिंह चौहान के मुख्यमंत्री रहते उनकी घोषण के अनुसार, प्राइवेट स्कूल की तरह शासकीय स्कूलों को सीएम राइज स्कूल में तब्दील किए गए। जिनमें प्राइवेट स्कूल की तरह में शिक्षा दी जा रही है। सीएम राइज स्कूलों में बच्चों को तमाम तरह की सुविधाएं बच्चों को दी जाएं ये शिवराज सिंह चौहान का सपना था। उन्होंने प्राइवेट स्कूलों की तरह सीएम राइज स्कूल के बच्चों को फ्री में बस सर्विस की सुविधा देने की भी बात कही थी और अब उनके गृह क्षेत्र बुधनी में उनका ये सपना पूरा हो गया है। बुधनी विधानसभा के रेहटी के सीएम राइज स्कूल में आज से बच्चों के लिए निशुल्क बस सेवा शुरू की गई हैं।