दिल्ली के एक भक्त ने महाकाल मंदिर में भगवान को जल अर्पण करने के लिए 11 नग चांदी की गंगाली अर्पित की। मंदिर समिति ने दानदाता का सम्मान किया। बतादें कि चार किलो से अधिक वजन के चांदी के पात्र का आज के भाव से मूल्य करीब साढ़े तीन लाख रुपए बताया गया है।
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के कोठार शाखा के कोठारी मनीष पांचाल ने बताया कि महाकाल मंदिर में सोमवार को नई दिल्ली से आए भक्त हरीश शर्मा ने मंदिर के पुरोहित नवनीत शर्मा और रूपम शर्मा की प्रेरणा से भगवान श्री महाकालेश्वर को 11 नग चांदी के लोटे (गंगाली) भेंट किए।
दानदाता से यह पात्र मंदिर समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल व दर्शन व्यवस्था प्रभारी राकेश श्रीवास्तव ने प्राप्त कर रसीद प्रदान की। नंदी हॉल में भक्त परिवार का भगवान महाकाल का प्रसाद व दुपट्टा भेंट कर सम्मान किया गया। गौरतलब है कि श्रावण मास में देशभर से आने वाले भक्त भगवान महाकाल को चांदी, सोने के पात्र, मुकुट, छत्र और अन्य सामग्री के साथ ही नगद राशि का दान भी कर रहे हैं।
More Stories
उज्जैन महाकालेश्वर में अनोखी घटना, शिवलिंग से गिरा मुखौटा! क्या आने वाली है विपदा?
उज्जैन; संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत; बिना सूचना अंतिम संस्कार की तैयारी, मायके वालों ने बुलाई पुलिस!
बाबा महाकाल की निकली अंतिम राजसी सवारी, हेलिकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा, सीएम मोहन ने बजाया डमरु