उज्जैन के अमरपुरा इलाके में पुराने मकान की छत भरभरा कर गिर गई। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बेटे को उज्जैन के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।गौरतलब है कि उज्जैन के आसपास के इलाकों में दो दिन से लगातार हो रही बारिश के चलते जन जीवन प्रभावित है।
जानकारी के अनुसार तोपखाना क्षेत्र के पास अमरपुरा में रहने वाले जहूर लाला के मकान में रईसा बी (52), बेटे हैदर नागोरी (27) के साथ दो साल से किराए से रह रही थीं। मकान जर्जर हालत में था। सोमवार शाम चार बजे घर की छत अचानक गिर गई। मां और बेटे दोनों मलबे में दब गए।
पीड़ित के चाचा अशरफ नागोरी ने बताया कि हैदर स्टील रेलिंग का काम करता है। उसके पिता नहीं हैं। आज शाम मां और बेटे खाना खाकर बैठे थे। इसी दौरान हादसा हो गया। लगातार हो रही बारिश के चलते घर में पानी भी टपक रहा था। हादसा होने पर लोग जमा हो गए और मलबा हटाकर दोनों को निकालकर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने रईसा बी को मृत घोषित कर दिया।

More Stories
उज्जैन में लव जिहाद! होटल से हिंदू युवती के साथ पकड़ा गया पश्चिम बंगाल का जमाल
उज्जैन; निगम कर्मचारी ने अभ्रदता की तो धरने पर बैठे पार्षद, जानें क्या है मामला?
उज्जैन में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत; कुत्ते को बचाने में एक्टिवा का संतुलन बिगड़ा, पीछे से आ रही गाड़ी ने मारी टक्कर!