उज्जैन रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस ने ट्रेन के एसी कोच में यात्रियों का सामान और रुपए चुराने के आरोप में एक महिला को पकड़ा है। महिला अच्छे कपड़े पहनकर एसी कोच के यात्रियों को अपना निशाना बनाती थी। पूछताछ में महिला ने तीन चोरी की वारदातें स्वीकारी हैं।
जीआरपी थाना प्रभारी एमएल चौधरी ने बताया कि रविवार शाम मुंबई निवासी राकेश मोरे महाकालेश्वर दर्शन के बाद वापस जाने के लिए ट्रेन के एसी कोच में सवार हुए थे। इसी दौरान एक महिला ने उनकी जेब से 7 हजार रुपए चुरा लिए थे। यात्री की शिकायत के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो एक महिला नजर आई।
पुलिस ने फुटेज के आधार पर महिला को स्टेशन के बाहर से पकड़कर पूछताछ की। महिला ने बताया कि वह नागदा की रहने वाली है। ट्रेन में चोरी की वारदात करती है। पुलिस ने उसके कब्जे से 9 हजार रुपए और पर्स बरामद किया है। महिला ने तीन चोरी की वारदात करना कबूल किया है।
महिला ने बताया कि वह अच्छे कपड़े पहनकर ट्रेन के एसी कोच में जाती थी, जिससे किसी को शक नहीं हो। चोरी के बाद स्टेशन से फरार हो जाती थी। पुलिस महिला से आगे भी पूछताछ कर रही है।
More Stories
उज्जैन महाकालेश्वर में अनोखी घटना, शिवलिंग से गिरा मुखौटा! क्या आने वाली है विपदा?
उज्जैन; संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत; बिना सूचना अंतिम संस्कार की तैयारी, मायके वालों ने बुलाई पुलिस!
बाबा महाकाल की निकली अंतिम राजसी सवारी, हेलिकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा, सीएम मोहन ने बजाया डमरु