श्रावण मास की शुरुआत होते ही बाबा महाकाल के दरबार में वीआईपी श्रद्धालुओं का आना शुरू हो चुका है। सुबह पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने बाबा महाकाल के दर्शन किए थे, जिनके बाद प्रसिद्ध गायिका अनुराधा पौडवाल भी बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने उज्जैन पहुंचीं, जहां उन्होंने चांदी द्वार से बाबा महाकाल के दर्शन किए। नंदी हॉल में बैठकर ओम नमः शिवाय का जाप भी किया।
श्री महाकालेश्वर मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि प्रमुख पार्श्व गायिका अनुराधा पौडवाल सोमवार को बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन आई थीं, जहां उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शनों का लाभ लिया और नंदी जी के कानों में अपनी मनोकामना भी कही।
बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद प्रसिद्ध गायिका अनुराधा पौडवाल ने मीडिया से कहा कि मैं बाबा महाकाल की अनन्य भक्त हूं। मैंने कई वर्षों तक शिव भजन गाए हैं। आज बाबा महाकाल के दर्शन कर मैं धन्य हो गई। मेरा काफी समय से सपना था कि मैं मंदिर पहुंचूं और यहां पर भगवान के दर्शनों का लाभ लूं,.जो आज पूरा हो गया।
More Stories
उज्जैन महाकालेश्वर में अनोखी घटना, शिवलिंग से गिरा मुखौटा! क्या आने वाली है विपदा?
उज्जैन; संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत; बिना सूचना अंतिम संस्कार की तैयारी, मायके वालों ने बुलाई पुलिस!
बाबा महाकाल की निकली अंतिम राजसी सवारी, हेलिकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा, सीएम मोहन ने बजाया डमरु