उज्जैन जिले के जीवाजीगंज थाना क्षेत्र स्थित चंद का कुंआ पर रहने वाले युवक पर गली के बदमाशों ने चाकुओं से हमला कर दिया। दरअसल युवक ने उन्हें घर के बाहर खड़े रहकर गाली देने से मना किया था। जीवाजीगंज थाना पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की है।
जानकारी के मुताबिक चंद का कुंआ पर रहने वाला इकरार पिता अखलाक मंसूरी (32) रात को अपने घर पर था। उसे घर के बाहर किसी के चिल्लाने की और गाली-गलौज की आवाज आई तो वह उठकर बाहर निकला। अपने घर के बाहर गाली-गलौज करने वाले सिकंदर और रफी से उसने ऐसा करने से मना किया तो बदमाशों ने उस पर चाकूओं से हमला कर दिया। बीच बचाव करने आए परिजनों से भी मारपीट की गई। घायल हुए इकरार को परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर्स ने घटना की सूचना पुलिस को देकर उपचार शुरू किया। वहीं पुलिस ने केस दर्ज कर मामले में जांच शुरू की।
More Stories
उज्जैन महाकालेश्वर में अनोखी घटना, शिवलिंग से गिरा मुखौटा! क्या आने वाली है विपदा?
उज्जैन; संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत; बिना सूचना अंतिम संस्कार की तैयारी, मायके वालों ने बुलाई पुलिस!
बाबा महाकाल की निकली अंतिम राजसी सवारी, हेलिकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा, सीएम मोहन ने बजाया डमरु