V India News

Web News Channel

उज्जैन; देर रात बदमाशों ने मचाया उत्पात; गाड़ियों के कांच फोडे…जानें पूरा मामला!

उज्जैन जिले के माधव नगर थाना क्षेत्र स्थित वाल्मीकि नगर और लोहरपट्टी के सामने वाले क्षेत्र में रंगदारी के चलते देर रात चार गुंडो ने जमकर आतंक मचाया। बदमाशों ने खड़ी गाड़ियों के कांच फोड़ डाले, आवाज से जब लोग जागे तो उन्होंने देखा कि चार युवक इस घटना को अंजाम दे रहे थे। क्षेत्र के लोगों ने तुरंत इकट्ठा होकर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वे एक युवक को ही पकड़ सके, बाकी मौके से फरार हो गए। पकड़ा गया आरोपी माधवनगर थाना पुलिस की हिरासत में है।

माधव नगर थाना पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि देर रात्रि वाल्मीकि नगर और लोहार पट्टी क्षेत्र के सामने चार बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। इनमें से दो बदमाश नागझिरी और दो वाल्मीकि नगर के निवासी बताए जा रहे हैं जो हाथों में डंडा लेकर गाड़ियों के कांच फोड़ते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए है। पुलिस ने बताया कि गुरुवार देर रात 3:30 बजे की इस घटना में लगभग 5 कार और एक ऑटो के कांच फोड़े गए हैं। पूरा मामले की विवेचना जारी है, जल्द ही इन बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा। पकड़े गए एक बदमाश से पूछताछ की जा रही है।

वाल्मीकि नगर में दहशत फैलाने वाले इन बदमाशों की पूरी घटना सीसीटीवी कमरे में कैद है, जिसमें इन्होंने डंडे से गाड़ियों के कांच फोड़े हैं। रहवासियों ने यह फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध करवाए हैं।