मध्य प्रदेश के रीवा जिले के जवा थाना क्षेत्र में आने वाले दिव्यगवां गांव में एक किशोर का शव मिलने से सनसनी फैल गई, किशोर का शव उसके घर के पीछे मिला है। वहीं इस घटना पर मृतक के परिजन का कहना है कि आदित्य की गला दबाकर हत्या की गई है। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की तो उन्होंने कुछ संदेहियों के नाम भी पुलिस को दिए हैं।
मृतक का परिवार कुछ महीनों से मकान बना कर नष्टिगवां में रह रहा है दिव्यगवां गांव में किशोर अपनी मां के साथ रहता था, घर से कुछ ही दूरी पर उसका शव मिला है। इस घटना की जानकारी मिलने पर रीवा एसपी विवेक सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसपी का कहना है कि अभी मृतक के परिजनों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने कुछ संदेहियों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द इस पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर भी बुरा हाल है और क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!