अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को मतलब आज शादी रचाने वाले हैं। अंबानी परिवार में शादी से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। पिछले साल दोनों की सगाई के बाद दो प्री-वेडिंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ और बीते कल हल्दी सेरेमनी हुई, जिसमें कई हस्तियां दिखाई दी। इसी बीच, अब शादी से पहले एक पूजा कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें एक बार फिर से कई नामचीन लोग नजर आए।
अनंत अंबानी की शादी का निमंत्रण बाबा महाकाल के पुजारियों के पास भी पहुंचा है, जिन्हें अनंत अंबानी की शादी में बुलाया गया था। जो कि इस विवाह समारोह में पहुंच चुके हैं और उन्होंने नवयुगल को आशीर्वाद भी प्रदान किया है।
श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित आशीष गुरु व पंडित संजय गुरु व पंडित पर्व पुजारी ने बताया कि प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल होने के लिए हम बुधवार को मुंबई पहुंचे थे। जहां हमने शादी समारोह के पहले आयोजित कार्यक्रम में नवयुगल दंपती से शिव शक्ति का पूजन अर्चन करवाया। इसके साथ ही हमने मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी के गले में महाकाल का दुप्पटा डालकर आशीर्वाद प्रदान किया, जिसके बाद चांदी के बेलपत्र, रुद्राक्ष की माला भस्मी और बाबा महाकाल की प्रसाद भी सभी को भेंट की है।
दरअसल, उद्योगपति मुकेश अंबानी बाबा महाकाल के अनन्य भक्त हैं और वह समय-समय पर महाकालेश्वर मंदिर आते रहते हैं, जिसके कारण यहां से उनका जुड़ाव है। यही कारण है कि उनके बेटे की शादी का निमंत्रण बाबा महाकाल को तो अर्पित किया ही गया। साथ ही यहां के पुजारी को भी दिया गया था।
More Stories
उज्जैन महाकालेश्वर में अनोखी घटना, शिवलिंग से गिरा मुखौटा! क्या आने वाली है विपदा?
उज्जैन; संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत; बिना सूचना अंतिम संस्कार की तैयारी, मायके वालों ने बुलाई पुलिस!
बाबा महाकाल की निकली अंतिम राजसी सवारी, हेलिकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा, सीएम मोहन ने बजाया डमरु