V India News

Web News Channel

उज्जैन; गड्ढे में जाकर पलटा ट्रक; ड्राइवर और क्लीनर की हालत गंभीर!

उज्जैन में मंगलवार रात को कांच से भरा ट्रक इंगोरिया के समीप पलट गया। ड्राइवर और क्लीनर ट्रक में फंस गए, जिन्हें बड़ी मुश्किल से निकाला गया। हादसे में ट्रक चालक और क्लीनर घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।

इंगोरिया थाना पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार रात एक से डेढ़ बजे के बीच की है। गरोठ निवासी नंदलाल ट्रक चालक और कालूराम क्लीनर हैं। दोनों मंगलवार को अहमदाबाद से ट्रक में कांच भरकर ग्वालियर जा रहे थे। रात 1 बजे के करीब जब वे इंगोरिया के समीप खड़ोतिया रोड से गुजर रहे थे, उसी दौरान यहां पुल निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में उनका ट्रक जा गिरा।

दुर्घटना में नंदलाल और कालूराम गंभीर घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर इंगोरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल ट्रक चालक और क्लीनर को अस्पताल लेकर आए। घायलों ने पुलिस को बताया कि जिस जगह यह हादसा हुआ, उस स्थान पर अंधेरा था और इसी वजह से गड्ढे नहीं दिखे और वाहन पलटी खाकर उसमें गिर गए। दुर्घटना में ट्रक में भरे कांच फूट गए जिससे लाखों का नुकसान हुआ है।