V India News

Web News Channel

उज्जैन; सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत; ससुराल से लौटते वक्त हुआ हादसा !

उज्जैन जिले के तराना के समीप बघेरा में बुधवार सुबह सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। युवक अपने ससुराल गया था और रात में बाइक से लौट रहा था। इसी दौरान दुर्घटना हो गई। बुधवार सुबह पुलिस ने सूचना मिलने के बाद शव बरामद कर लिया।

पुलिस ने बताया कि सुबह सूचना मिली थी कि समीप के ग्राम बघेरा के पास नाले किनारे एक युवक की लाश पड़ी है। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जहां युवक की लाश और उसकी बाइक पड़ी हुई थी। पुलिस शव को बरामद कर अस्पताल लेकर पहुंची। मृतक के पास मिले मोबाइल और उसकी बाइक के नंबर से उसकी पहचान विजेन्द्र पिता नंदलाल पंवार (25) निवासी बघेरा के रूप में हुई।

सूचना मिलने के बाद उसके परिवार के लोग अस्पताल पहुंच गए थे। उन्होंने पुलिस को बताया कि विजेन्द्र पढ़ाई कर रहा था और उसका विवाह हो चुका है। मंगलवार को वह अपने ससुराल माकड़ोन के समीप गया था और रात में वहां से लौटते समय दुर्घटना में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है तथा शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज देखकर टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगाने का प्रयास कर रही है।