बाबा महाकाल धाम में दर्शन करने के लिए आने वाले दर्शनार्थियों के साथ ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. हरियाणा से उज्जैन पहुंचे दर्शनार्थियों के साथ मंदिर के बाहर फूल प्रसादी बेचने वाले व्यक्ति ने ठगी की है. श्रद्धालुओं ने मंदिर की पुलिस चौकी को बताया कि हम पति-पत्नी आए हैं. राजकुमार नामक व्यक्ति ने पहले हमसे 5600 रुपए लिए और हमने दर्शन कर लिए. जब हम आरती करके बाहर निकले तो हमसे 3000 रुपए की और डिमांड की गई.
दरअसल, ये श्रद्धालु हरियाणा के सोनीपत के निवासी हैं, जिनका नाम अंशुल है और वह अपनी पत्नी के साथ महाकालेश्वर के दर्शन करने के लिए आए हैं. अंशुल को बड़ा गणेश मंदिर के यहां फूल प्रसादी बेचने वाला राजकुमार मिला था. जिसने 5600 रुपए इन दोनों लोगों को भस्म आरती में शामिल कराया. आरती के बाद राजकुमार ने इन लोगों से 3000 रुपए और मांगे, जबकि मंदिर समिति के द्वारा प्रति व्यक्ति 200 रुपए ही लिए जाते हैं. श्रद्धालु ने बताया 5600 रुपए में पूजा करवाने की बात हुई थी. फिलहाल पुलिस व मंदिर समिति मामले की जांच में जुटी है.
More Stories
उज्जैन महाकालेश्वर में अनोखी घटना, शिवलिंग से गिरा मुखौटा! क्या आने वाली है विपदा?
उज्जैन; संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत; बिना सूचना अंतिम संस्कार की तैयारी, मायके वालों ने बुलाई पुलिस!
बाबा महाकाल की निकली अंतिम राजसी सवारी, हेलिकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा, सीएम मोहन ने बजाया डमरु