मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में पुलिस ने ढोंगी बाबा को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पीड़िता के पिता को ठीक करने और दुख दूर करने का झांसा देकर उसे बेहोश कर उससे दुष्कर्म किया. वह उसे पूजा कराने के नाम पर गांव के बाहर ले गया. उसे भभूत के नाम पर नशीली दावा खिलाई और फिर आरोपी बाबा युवती के साथ दुष्कर्म कर रहा था तभी उसका भाई वहां पहुंच गया. उसे देखते ही आरोपी मौके से भाग गया. वारदात को अंजाम देने के बाद वह उत्तर प्रदेश भागने की फिराक में था, लेकिन उससे पहले ही उसे पकड़ लिया गया.
अंधविश्वास में दुष्कर्म की शिकार हुई पीड़िता
जानकारी के मुताबिक 24 वर्षीय पीड़िता ने पुलिस थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई. शिकायत में पीड़िता ने कहा कि उसके पिता को एक महीने पहले करंट लग गया था. घर में भी अन्य समस्या चल रही थी. इसी बीच चार दिन पहले सोनखड़ी के रहने वाले मंगल मेहरा बाबा मेरे घर पिता को देखने आये, जो कि पहले से पिता की उनसे जान पहचान थी. बाबा ने पिता को देखकर बोला कि मैं तुम्हारे लिए पूजा करके कुछ दूंगा तो तुम अच्छे हो जाओगे.
आरोपी बाबा ने पूजा के बहाने पीड़िता को बुलाया घर
पीड़िता मंगल बाबा के घर सोनखेड़ी गई, जहां बाबा ने पूजा करने के लिए सामग्री की सूची बनाकर दी. जिसके बाद पीड़िता अपने छोटे भाई के साथ पूजा कराने के लिए सामग्री लेकर बाबा के घर गई, जहां बाबा ने उनके घर पूजा की और फिर कुछ देर बाद बाबा ने कहा कि यहां तो पूजा खण्डित हो गई है. हम गांव के बाहर काकड़ पर चलते हैं. जिसके बाद पीड़िता अपने भाई के साथ अतरालिया रोड पर स्थित बड़ी पुलिया के पास काकड़ पर पहुंच गई, जहां मंगल बाबा भी आया.
काकड़ पर पूजा करने के पहले मंगल बाबा ने पीड़िता के भाई से कहा कि तुम रोड पर चले जाओ. कोई आये तो आवाज दे देना, नहीं तो पूजा खण्डित हो जाएगी और तुम दो घंटे बाद आ जाना. जिसके बाद पीड़िता का छोटा भाई वहां से दूर रोड पर चला गया.
भभूत में नशीला पदार्थ मिलाकर दिया घटना को अंजाम
उसके बाद बाबा ने पूजा की सामग्री बिछाकर पूजा शुरू कर दी और पीड़िता से कहा कि दो तीन लोग और आने वाले हैं, उनकी भी पूजा की सामग्री रखी हुई है. तुम्हारी पूजा करने के दो दिन बाद उनकी पूजा भी करनी है. कुछ देर पूजा करने के बाद बाबा ने पीड़िता को भबूत दी और थोड़ा सा जल दिया, जिसे खाने के बाद वो बेहोश हो गई. करीब दो घंटे बाद दोपहर 3 बजे वहां पीड़िता का भाई आया, जिसने देखा कि बाबा उसकी बहन के साथ दुष्कर्म कर रहा है. वहीं भाई को देखकर आरोपी बाबा वहां से भाग गया. हालांकि उस दौरान पीड़िता बेहोश थी.
पीड़िता और उसके भाई के शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 64 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी. इसके लिए थाना प्रभारी भैरूंदा घनश्याम दांगी ने एक टीम गठित की. वहीं तलाशी के बाद आरोपी बाबा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!