V India News

Web News Channel

उज्जैन; बारिश के दौरान छत पर नहाने गये युवक पर गिरी बिजली; मौके पर मौत!

उज्जैन: फर्नीचर का काम करने वाले एक युवक पर तेज बारिश के दौरान बिजली गिर गई। उमस और गर्मी से परेशान होकर युवक बारिश में छत पर नहा रहा था। इस दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।

नीलगंगा थाना पुलिस ने बताया कि 20 वर्षीय जावेद पिता सईद खान निवासी कोट मोहल्ला मिस्त्री का काम करता था, जो कुछ महीने पहले ही काम करने उज्जैन आया था। सोमवार की शाम वह इंदौर रोड स्थित अथर्व विहार कॉलोनी में फर्नीचर का काम कर रहा था। जानकारी के अनुसार उमस और गर्मी से परेशान युवक छत पर अपने साथी के साथ नहाने गया था।इसी दौरान छत पर आकाशीय बिजली बिजली गिरी और वह इसकी चपेट में आ गया। उसकी मौके पर मौत हो गई।

जिला चिकित्सालय के डॉ कपिल वर्मा ने बताया कि जब जावेद को अस्पताल लाया गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। जावेद का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सौंप दिया गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही उसकी मौत के कारणों का पता चल पाएगा।