V India News

Web News Channel

उजैन; वीडियो वायरल करने की धमकी देकर महिला से रेप!

मध्य प्रदेश के उज्जैन के नागदा में ढोल बजाने आए एक शख्स ने ही एक महिला के साथ रेप किया। शख्स ने पहले महिला का आपत्तिजनक वीडियो बना लिया और बाद में वीडियो के जरिए महिला को ब्लैकमेल किया और उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया। पहले तो महिला शख्स की धमकी से डरती रही लेकिन जब आरोपी क्रूरता पर उतर आया तो महिला ने थाने पहुंचकर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है।

बिरलाग्राम थाना क्षेत्र गांव की 21 वर्षीय महिला ने शिकायत दर्ज कराई की एक शादी समारोह में नाचने का वीडियो वहां मौजूद ढोल बजाने बदनावर से आए बबलू पिता शंभुलाल निवासी डोलाना बदनावर थाना ने बना लिया। बाद में उस वीडियो को वायरल करने की धमकी देते हुए घर आकर गलत काम किया। पुलिस ने महिला की शिकायत प्रकरण दर्ज किया।

पुलिस ने बताया कि 21 वर्ष निवासी एक महिला विवाह समारोह में नाच रही थी। वहां ढोल बजाने आए बदनावर के बबलू पिता शंभूलाल ने उसका आपत्तिजनक वीडियो बना लिया। महिला आपत्तिजनक हालात में दिखाई दे रही थी। वीडियो को बनाने के बाद बबलू ने महिला को धमकाना शुरू कर दिया कि अगर उसकी बात नहीं मानी तो उसक यह वीडियो वायरल कर देगा। महिला भी बबलू की बात से डर गई और उसने वही किया जो बबलू उससे कह रहा था। महिला के साथ दुष्कर्म करने के बाद भी वह उसे डराता-धमकाता रहा। महिला ने ज्यादती से तंग आकर थाने पहुंचकर दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज करवाया।