मध्यप्रदेश की अग्रणी कथक नृत्य प्रशिक्षण संस्था प्रतिभा संगीत कला संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही प्रतिभाशाली शिष्या कुमारी वैदेही पंड्या का सीसीआरटी, जूनियर सांस्कृतिक संसाधन और प्रशिक्षण केंद्र भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय की छात्रवृत्ति हेतु चयन हुआ है।
बता दें संस्थान ये 10 से 14 वर्ष के आयु के छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करती है। छात्रवृत्ति योजना के तहत इंजीनियर प्रतिभा रघुवंशी एलची के मार्गदर्शन में वैदेही आगामी कथक नृत्य की शिक्षा ग्रहण करेंगी।
उल्लेखनीय है कि पूरे मध्यप्रदेश में से केवल दो नृत्यांगनाओं का चयन हुआ है, उनमें से एक वैदेही पंड्या है। ये उज्जैन के कला जगत के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। संस्थान में विगत वर्षों में इस छात्रवृत्ति के लिए कई छात्राओं का चयन हुआ है तथा इसी क्रम में ये एक और उपलब्धि है। ये सांस्कृतिक नगरी के लिए गौरव का अवसर है।
More Stories
उज्जैन महाकालेश्वर में अनोखी घटना, शिवलिंग से गिरा मुखौटा! क्या आने वाली है विपदा?
उज्जैन; संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत; बिना सूचना अंतिम संस्कार की तैयारी, मायके वालों ने बुलाई पुलिस!
बाबा महाकाल की निकली अंतिम राजसी सवारी, हेलिकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा, सीएम मोहन ने बजाया डमरु