उज्जैन; संसद में राहुल गांधी के बयान पर पीएम मोदी की आपत्ति के बाद मंगलवार को प्रदेशभर में प्रदर्शन हुए. बीजेपी के कार्यकर्ता और युवा मोर्चा ने उज्जैन में भी प्रदर्शन करते हुए राहुल गांधी का पुतला जलाया. उज्जैन के शहीद पार्क पर बीजेपी और युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की.
बीजेपी की नेता और नगर निगम में सभापति कलावती यादव ने कहा, ‘मैं राहुल गांधी के बयान की निंदा करती हूं. राहुल गांधी ने जिस तरह से बयान दिया है, उससे पूरे हिंदू समाज आहत हुआ है. लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर के अंदर नेता प्रतिपक्ष ने जिस प्रकार से हिंदू समाज को लज्जित करने का बयान दिया है, हिंदुओं को हिंसक बताना उनकी मानसिकता के परिचायक के रूप में सामने आया है.’
राहुल गांधी ने क्या कहा?
राहुल गांधी ने कहा, “जो लोग अपने आपको हिंदू कहते हैं वो दिन रात हिंसा, हिंसा, नफरत, नफरत, असत्य, असत्य असत्य कहते हैं.” इतना कहते ही सदन में बवाल हो गया. BJP नेताओं ने इसपर घोर आपत्ति जताई. हालांकि, राहुल यहीं नहीं रुके.
राहुल गांधी ने कहा, “प्रधानमंत्री ने एक बार अपने भाषण में कहा कि हिंदुस्तान ने कभी किसी पर हमला नहीं किया. इसका कारण है. हिंदुस्तान अहिंसा का देश है, यह डरता नहीं है. हमारे महापुरुषों ने यह संदेश दिया- डरो मत, डराओ मत. शिवजी कहते हैं- डरो मत, डराओ मत और त्रिशूल को जमीन में गाड़ देते हैं. दूसरी तरफ जो लोग अपने आपको हिंदू कहते हैं वो 24 घंटे हिंसा-हिंसा-हिंसा..नफरत-नफरत-नफरत… आप हिंदू हो ही नहीं. हिंदू धर्म में साफ लिखा है सच का साथ देना चाहिए.”
More Stories
उज्जैन महाकालेश्वर में अनोखी घटना, शिवलिंग से गिरा मुखौटा! क्या आने वाली है विपदा?
उज्जैन; संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत; बिना सूचना अंतिम संस्कार की तैयारी, मायके वालों ने बुलाई पुलिस!
बाबा महाकाल की निकली अंतिम राजसी सवारी, हेलिकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा, सीएम मोहन ने बजाया डमरु