V India News

Web News Channel

दिग्विजय के भाई को मिला भाजपा का साथ, विश्वास सारंग ने लक्ष्मण सिंह को बताया सच्चा हिन्दू, दी ये सलाह!

मध्य प्रदेश में चुनाव का सिलसिला खत्म होने के बाद से कांग्रेस और बीजेपी के बीच एक बार फिर सियासी घमासान तेज हो गई गई। हाल ही में जहां एक तरफ कांग्रेस बीजेपी पर नर्सिंग घोटाले सहित अन्य फर्जीवाड़ों मामलों को लेकर निशना साधने का एक भी मौका नहीं छोड़ रही है।  तो वही दूसरी तरफ दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह लगातार अपनी ही पार्टी पर हमला बोल रहे है। जिसके चलते बीजेपी काफी खुश है, इसी कड़ी में लक्ष्मण सिंह को भाजपा के मंत्रियों द्वारा पार्टी में शामिल होने का आमंत्रण दिया गया है। जिसके चलते एपी की राजनीती में एक बार फिर सियासी सुगबुगाहट तेज हो गई है।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने लक्ष्मण सिंह को लेकर बड़ा बयान दिया है। जिसमे उन्होंने लक्ष्मण सिंह को सच्चा हिन्दू बतात्ते हुए भाजपा में शामिल होने का न्यौता दिया है। इसके साथ ही सारंग ने लक्ष्मण सिंह को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें इटालियन कांग्रेस छोड़ने पर विचार करना चाहिए।

मजबूरी में लक्ष्मण सिंह कांग्रेस में है 

इतना ही नहीं सिरोंज से बीजेपी विधायक उमाकांत शर्मा ने भी सांसद और दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह को बीजेपी में शामिल होने का न्यौता दिया है।  साथ ही खिलचीपुर से बीजेपी विधायक हजारी लाल दांगी ने कहा कि लक्ष्मण सिंह पहले कांग्रेस में थे। फिर बीजेपी में आ गए, फिर कांग्रेस में चले गए। दोनों पार्टियों में वो रहे हैं उनको कांग्रेस और बीजेपी की रीति- नीति याद है । वो मजबूरी में दिग्विजय सिंह की वजह से कांग्रेस में हैं।

राहुल ने सदन में कहा ‘भाजपा हिंसा कराती है

बता दें कि बीते दिनों लोकसभा संसद सत्र के छठे दिन बतोर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पहला भाषण दिया और सत्ता पक्ष को कई मुद्दों पर घेरा। राहुल गांधी ने 90 मिनट के भाषण में मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। लेकिन उनका एक बयान सबसे ज्यादा चर्चा में है। राहुल ने सदन में कहा ‘भाजपा हिंसा कराती है, जो लोग अपने आप को हिंदू कहते हैं, वे चौबीसों घंटे हिंसा करते हैं।’ उनके इस बयान पर कांग्रेस के ही सीनियर नेता और पूर्व विधायक ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने राहुल गांधी को संसद में जनता और देश से जुड़े मुद्दों को उठाने की सलाह देते हुए इस बयान को अशोभनीय और अनावश्यक बताया है।