सीएम डॉ मोहन यादव और पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने मंगलवार को ‘लोक पथ एप’ की लांच किया है, जिसके जरिए कोई भी नागरिक गड्ढा युक्त और टूटी सड़कों के बार में शिकायत सीधे लोक निर्माण विभाग को आसानी से भेज सकेंगे. वहीं, शिकायतों की जवाबदेही भी तय होगी.
लोक निर्माण विभाग द्वारा तैयार किया गया लोकपथ एप
रिपोर्ट के मुताबिक सीएम मोहन और लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह द्वारा लांच किए लोकपथ एप को लोक निर्माण द्वारा तैयार किया गया है. इस ऐप के जरिए आम लोग सड़कों की दशा-दिशा शिकायत आसानी से ऑनलाइन कर सकेंगे और पीडब्ल्यूडी विभाग जनता से मिली शिकायतों का जल्द निराकरण भी कर सकेगी.
हम लोक निर्माण से लोक निर्माण कर रहे है्ंः PWD मंत्री
लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह ने लोकपथ एप के लांच के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि लोक निर्माण विभाग जनता प्रति समर्पित है और हम लोक निर्माण से लोक निर्माण कर रहे है. उन्होंने कहा कि अच्छी सड़क हो तो राह आसान हो जाती है, लोकपथ एप से जन भागीदारी बढ़ेगी, इससे सड़कों के रख रखाव में विभाग को मदद मिलेगी.
एक क्लिक में पीडब्ल्युडी विभाग को भेज सकेंगे शिकायत
गौरतलब है लोकपथ मोबाइल एप की मदद से शिकायतकर्ता प्रदेश में टूटी और गड्ढा युक्त सड़कों की फोटो खींच कर एक क्लिक में अपनी शिकायत लोक निर्माण विभाग को भेज सकता है और अपनी शिकायतों के निराकरण को ऑनलाइन ट्रेस भी कर सकेगा. इस ऐप के जरिए मिलने वाली शिकायतों की जवाबदेही तय होगी.
जन भागीदारी से बढ़ेगी सड़कों के रख रखाव में सुविधा
माना जा रहा है कि लोक पथ ऐप के उपयोग से लोक निर्माण विभाग को सड़कों गड्ढों की जल्द मरम्मत सुनिश्चित हो सकेगी. इससे नागरिकों की जन भागीदारी भी बढ़ेगी. यह ऐप सड़क सूचना एवं प्रबंधन प्रणाली के साथ सुरक्षा और यातायात की सुगमता के लिए एक क्रांतिकारी कदम साबित हो सकता है.
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!