V India News

Web News Channel

उज्जैन; भारत की जीत पर युवक ने कुछ ऐसा किया हुड़दंग; पुलिस ने किया गिरफ्तार!

उज्जैन: T20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत पर एक युवक ने कुछ ऐसा हुड़दंग मचाया कि सोशल मीडिया पर उसका वीडियो वायरल होने के बाद माधवनगर थाना पुलिस ने उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।

T20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका पर भारत की जीत के बाद शहरवासियों ने टावर चौक पर जश्न तो मनाया था, लेकिन इस जश्न के दौरान मंदसौर के धनवाड़ा में रहने वाले जसवंत पिता दुलेसिंह राजपूत ने अपनी काले रंग की क्रेटा कार की छत पर एक और बीयर की बोतल जमा रखी थी तो दूसरी और वह सिगरेट पीकर भारत की जीत का जश्न मना रहा था। वैसे तो यहां सभी लोग भारत की जीत का जश्न मनाने ही पहुंचे थे, लेकिन जब लोगों ने जसवंत को कार पर इस तरह देखा था तो लोगों ने उसका वीडियो बनाया और इसे वायरल कर दिया था।

बताया जाता है कि जसवंत की इस हरकत के कारण काफी देर तक प्रियदर्शनी चौराहा पर जाम लग गया था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस में तुरंत कार्रवाई करते हुए गाड़ी का नंबर के आधार पर जसवंत का पता लगाकर उसे गिरफ्तार करते हुए उससे माफी मंगवाई है।