V India News

Web News Channel

MP: इंदौर के युगपुरुष धाम आश्रम में तीन बच्चों की मौत, 12 बीमार, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश!

इंदौर: बीते कुछ दिनों में इंदौर के एक आश्रम में तीन बच्चों की मौत हो गई है। वहीं, मंगलवार की सुबह 12 बच्चों को इलाज के लिए चाचा नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बच्चों को देखने कलेक्टर आशीष कुमार सिंह अस्पताल पहुंचे। उन्होंने कहा है कि दो बच्चों की मौत हुई है। हालांकि मौत के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं है। आशांका व्यक्त की जा रही है कि डायरिया और डीहाइड्रेशन से एक की मौत हुई है। एक अन्य बच्चे की मौत फिट जैसी बीमारी के कारण हुई है। अब जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा।

एमवाय अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर अशोक यादव ने बताया कि बच्चों को डिहाइड्रेशन, डायरिया और वोमिटिंग की शिकायत थी। अस्पताल में 12 बच्चों को भर्ती किया गया है, इनमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है जबकि दो बच्चों की मौत हो चुकी है। हालांकि बताया जा रहा है कि चार-पांच दिन पहले भी एक बच्चे की मौत हुई थी। कुल मिलाकर आश्रम में तीन बच्चों की मौत हुई है।

मानसिक रूप से कमजोर बच्चों का आश्रम है श्री युगपुरुष धाम

इंदौर के पंचकुइया रोड स्थित श्री युगपुरुष धाम आश्रम में मानसिक दिव्यांग बच्चों को रखा जाता है। यहां अलग-अलग जिलों से बच्चों को चाइल्ड लाइन या अन्य संस्थाओं के माध्यम से सौंपा जाता है। यहां फिलहाल 200 से अधिक मानसिक दिव्यांग बच्चे हैं। मल्हारगंज पुलिस के मुताबिक करण (12) साल के बच्चे की सोमवार को तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। जबकि मंगलवार को आकाश (7) की भी तबीयत बिगड़ने से मौत की जानकारी सामने आई है।

बता दें कि यहां आश्रम में मध्यप्रदेश के कई जिलों से आए बच्चे पढ़ाई करते हैं। इन्हें अलग-अलग जिलों से लाकर आश्रम को सौंपा गया था। आश्रम 2006 में 78 दिव्यांग बच्चों से शुरू हुआ था। यहां फिलहाल 217 मानसिक दिव्यांग बच्चे (101 बालक और 116 बालिकाएं) हैं।