V India News

Web News Channel

उज्जैन; टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत से जश्न में डूबे लोग; देर रात तक होती रही आतिशबाजी!

टी- 20 वर्ल्ड कप में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सात रनों से हराकर यह सीरीज जीत ली है। जैसे ही भारत ने अफ्रिका को हराया पूरा देश साथ में अपना मध्य प्रदेश जश्न में डूब गया। देर रात सड़कों पर आतिशबाजी ऐसे होने लगी मानों दीवाली आ गयी हो। बुढ़े, नौजवानों सभी का उत्साह देखने योग्य था। लोग अपनी घरों से बाहर सड़काें पर उतर अपनी खुशी का इजहार कर रहे थे। फाइनल मुकाबला देखने के लिए लोगों ने सार्वजनिक स्थानों पर बड़ी स्क्रीन लगाकर तैयारी की थी। आखिरकार रोमांचक मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका के जबड़े से जीत छीन ली।

मुकाबले में एक समय ऐसा आया जब दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 30 गेंदों में 30 रन बनाने थे और लग रहा था कि भारत ये मुकाबला भी हार जाएगा पर जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह व हार्दिक पाड्या ने बेहद कसी गेंदबाजी की। इस दौरान सूर्य कुमार यादव ने बाउंड्री पर एक शानदार कैच लिया। इसके साथ ही मैच भारत की तरफ झुक गया। अंतिम ओवर हार्दिक पांड्या ने किया। जीत के साथ ही सभी खिलाड़ी भावुक हो गए और उनकी आंखों में आंसू आ गए और पूरा देश जश्न में डूब गया।

मैच खत्म होते ही शहर के युवा और बच्चे भी अपने माता – पिता के साथ टॉवर पर जश्न मनाने के लिए पहुंचे। पुलिस का इंतजाम होता, तब तक कुछ ही पल में टॉवर चौक पर क्रिकेट फैन्स की भीड़ जमा हो गई। कई फैन्स तो अपने साथ स्पीकर, ढोल और आतिशबाजी भी लेकर आए थे।

उज्जैन में आधी रात सड़कों से लेकर गली – मोहल्लों तक दीपावली जैसा नजारा था। आसमान आतिशबाजी की रंग – बिरंगी रोशनियों से सराबोर हो चुका था। हर तरफ एक ही शोर सुनाई दे रहा था ‘इंडिया, इंडिया’। सड़कों पर क्रिकेट प्रेमियों का जोश देर रात तक चलता रहा।