V India News

Web News Channel

उज्जैन: हफ्ता वसूली करने और मारपीट करने वालों का पुलिस ने जुलुस निकाला!

उज्जैन में गुरुवार सुबह केडी गेट क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें आधा दर्जन युवक एक दुकान संचालक की बेरहमी से पिटाई करते दिखाई दे रहे थे। बता दें कि यह पूरा मामला हफ्ता वसूली का था, जिसमें हफ्ता मांग रहे युवकों ने दुकान संचालक को हफ्ता न देने पर जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका जुलूस निकाल दिया।

गुरुवार सुबह इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद जमकर बवाल मचा था।क्योंकि यह घटना जिस स्थान पर घटित हुई, उससे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का गृह निवास महज ही कुछ मिनट की दूरी पर है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

शुक्रवार को मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों में से तीन का जुलूस निकाल दिया। इस दौरान आरोपी कान पकड़कर पुलिस हमारी बाप है बोलते हुए क्षेत्र में चल रहे थे। आरोपियों को जब पुलिस केडी गेट क्षेत्र में लाई तब कई लोग उनका मोबाइल से वीडियो भी बनाते रहे। सीएसपी सुमित अग्रवाल ने बताया कि केडी गेट के समीप पान की दुकान संचालित करने वाले राजकुमार राणावत के साथ गुरुवार शाम को हुई घटना में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद घटनास्थल की तस्दीक के लिए उन्हें केडी गेट भी ले जाया गया। पुलिस ने हफ्ता वसूली के मामले में शाहनवाज, समीर खान,सादिक खान सहित एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है।