V India News

Web News Channel

उज्जैन; शराब गोदाम के बाहर सो रहे क्लीनर की कंटेनर से दबकर मौत!

उज्जैन। आज तड़के शराब गोदाम के बाहर सो रहे क्लीनर पर कंटेनर चढ़ गया। पहिए के नीचे दबाने से क्लीनर की दर्दनाक मौत हो गई। चालक कंटेनर छोड़कर बाहर निकाला था जिसकी तलाश की जा रही है।

चिमनगंज मंडी थाना पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में रहने वाला मुन्नालाल पिता मांगीलाल उम्र 50 साल ट्रक पर क्लीनर था। बुधवार रात वह ट्रक के साथ उंडासा स्थित शराब गोदाम पर गया था। रात में ट्रक वहीं खड़ा था और मुन्नालाल वाहन से उतरकर ट्रक के पास सो रहा था।

जानकारी के अनुसार शराब का ट्रक लेकर चालक के साथ क्लीनर मुन्नालाल पिता मांगीलाल 60 वर्ष निवासी ग्राम गोंसा जागीर पहुंचा था। ट्रक खाली होने में समय था जिसके चलते क्लीनर मुन्नालाल गोदाम परिसर में ही सो गया। तड़के 4 बजे के लगभग शराब से भरा दूसरा कंटेनर गोदाम पहुंचा और रिवर्स लेकर चालक ने कंटेनर पलटने का प्रयास किया इस दौरान सो रहे मुन्नालाल पर पिछला पहिया चढ़ गया। जिसकी दबने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसा होते ही कंटेनर का चालक मौके से भाग निकला। चिमनगंज थाना पुलिस सूचना मिलने पर शराब गोदाम पहुंची और कंटेनर के नीचे दबे मुन्नालाल को बाहर निकाला। सुबह उसका शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया और परिजनों को मामले की सूचना दी गई।